निर्मला सीतारामन ने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित विद्यार्थी परामर्श कार्यक्रम का किया उद्घाटन

लखनऊ ,9अक्टूबर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान-आईआईटी के आयोजित विद्यार्थी परामर्श कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर निर्मला सीतारामन ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के अपने भविष्य के साथ-साथ देश के भविष्य के लिए भी काम करना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने काम और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए ताकि वे कम से कम तनाव में रह सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।
निर्मला सीतारामन ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में मानसिक स्वास्थ्य के लिए बारह सौ करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसका लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत के तहत मानसिक रोगियों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है।