Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 की मौत

91
Tour And Travels

मुंबई, 6अक्टूबर। मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत में भीषण लग गई. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि G+5 बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि गोरेगांव अग्निकांड में झुलसे 51 लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई. 35 लोगों का इलाज चल रहा है और 4 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. HBT और Cooper Hospital में झुलसे हुए लोगों को भर्ती करवाया है. मृतकों में एक पुरुष, 5 महिलाएं शामिल हैं जिनमें से दो नाबालिग लड़कियां हैं. वहीं, Cooper Hospital में 15 लोगों को भर्ती करवाया गया है जिनमें से 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के सुबह करीब 3 बजे गोरेगांव की जय भवानी नाम की एक बहु मंजिला इमारत में भीषण आग गई. दमकल विभाग ने बताया कि यह आग लेवल 2 की थी. बिल्डिंग में आग लगने के बाद धुएं का गुबार काफी ऊंचा तक दिखाई दिया. आग से कई वाहन भी जलकर राख हो गए हैं.