नई दिल्ली, 4अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में लंबी कूद में रजत पदक जीतने पर एंसी सोजन एडापिल्ली को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया –
“एशियाई खेलों में लंबी कूद में एक और रजत पदक। एंसी सोजन एडापिल्ली को उनकी सफलता के लिए बधाई। उनके आगामी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”