Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

असम के डिब्रूगढ़ से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में लोगों के साथ शामिल हुए सर्बानंद सोनोवाल

118
Tour And Travels

नई दिल्ली, 2अक्टूबर। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को असम के डिब्रूगढ़ से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में स्वच्छता के इस नए आंदोलन में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए असम के लोगों को धन्यवाद दिया।

सोनोवाल ने कहा, “जैसा कि हम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल हो रहे हैं और अपना ‘श्रमदान’ कर रहे हैं, यह देखकर बहुत खुशी महसुस हो रही है कि असम के लोगों ने हमारे यशस्वी नेता, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और अपनी उत्साहजनक भागीदारी के साथ इस आंदोलन को सफल बनाया है। हमें याद रखना चाहिए कि स्वच्छता पर महात्मा गांधी जी ने क्या संदेश दिया है और यह कचरा मुक्त भारत के लिए जन भागीदारी द्वारा कैसे परिलक्षित होता है। स्वच्छता हमें ईश्वर के समीप लाती है। हमें स्वच्छ भारत के इस महान उद्देश्य के प्रति अडिग रहना चाहिए जिससे स्वस्थ भारत बनाया जा सके, जो हमारे नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक दृष्टिकोण है।”