Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्यपाल अनुसुईया उइके से पूर्वमंत्री ए के मीराबाई देबी ने की मुलाकात, अपहरण और हत्या मामलें में कार्यवाही का किया अनुरोध

175
Tour And Travels

इंफाल, 30सितंबर। गुरूवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके से बीते दिनों अपहृत के बाद हत्या के समाचार सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना गत दिनों मिली थी।

इस संबंध में ए के मीराबाई देबी पूर्वमंत्री के साथ अन्य व्यक्तियों ने मिलकर राज्यपाल को स्थिति से अवगत कराया और कार्यवाही कर अनुरोध किया।

राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत छात्रों के परिजनों से मिलने का निर्णय कर आज ही उनके निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की।

दोनों छात्रों को श्रद्धांजली अर्पित की और परिजनों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें ढाढस बंधाया। परिजनों ने राज्यपाल से कहा कि उनके बच्चों की हत्या करने वालों को शीघ्र कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने सभी से अनुरोध किया कि आप सभी धीरज रखें और कानून को अपने हाथ में न लें, छात्र संयम रखें, शांति एवं आपसी भाईचारा, सदभाव स्थापित करने में सहयोग करें। दोषियों को पकड़ने की कार्यवाही चल रही है शीघ्र ही दोषियों को अरेस्ट कर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

साथ ही राज्यपाल ने शिजा हास्पिटल में इलाज करा रहे छात्रों से भी मुलाकात की और उन्हें राजभवन की ओर से आर्थिक सहायता दी। उन्होंने घायल छात्रों के परिजनों से भी मुलाकात की और डाक्टरों से छात्रों की स्थिति की जानकारी लेकर अच्छे से अच्छा इलाज करने का निर्देश दिया। छात्रों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना करते हुए सभी से अपील की कि किसी भी हिंसक गतिविधियों में शामिल न हों।
भारत सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जॉंच करवा रही है और शीघ्र ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कानून एवं व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।