Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शाहरुख ने विराट कोहली को कहा दामाद

714
Tour And Travels

शाहरुख खान ने 27 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर आस्क मी सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैन के एक सवाल के जवाब में विराट कोहली को अपना दामाद कह दिया।

एक और फैन ने SRK से कहा, सर वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट बोल दो। शाहरुख ने लिखा, इंडिया…इंडिया…ऑल द बेस्ट टीम…वर्ल्ड कप बेहतरीन हो।

फैंस के सवालों के दिए फनी जवाब

इस आस्क मी सेशन में शाहरुख ने और भी सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पूछा, डंकी की रिलीज डेट फिक्स है न? SRK ने लिखा, डंकी फिक्स्ड ही है। और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं!

एक फैन ने लिखा, सर 1000 करोड़ में 10 जीरो होते हैं। SRK बोले, यार जीरो-जीरो याद मत दिलाओ अभी। दरअसल, 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो फ्लॉप साबित हुई थी जिसके पांच साल बाद फिल्म पठान से 2023 में शाहरुख ने कमबैक किया था। इसके बाद जवान भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

एक फैन ने शाहरुख से पूछा, सर जवान स्टाइल में विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए। शाहरुख ने कहा, मुझे विराट कोहली बेहद पसंद हैं। मैं हमेशा उनकी सलामती की दुआ करता हूं। भाई दामाद जैसा है हमारा।

विराट की पत्नी अनुष्का ने शाहरुख के अपोजिट फिल्म ‘रब दे बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वो शाहरुख के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में भी दिखी हैं।

1000 करोड़ के पार पहुंची जवान

7 सितंबर को शाहरुख स्टारर जवान ने 1004 करोड़ रु. का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है। फेस्टिव सीजन को और भुनाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री कर दिया है। इस साल शाहरुख की दूसरी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में पहुंची है। अब शाहरुख क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू दिखेंगी।