Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

`एमपी : जीरो वेस्ट इवेंट में दिया स्वच्छता और सफाईमित्रों की सुरक्षा का अनोखा संदेश

106
Tour And Travels

नई दिल्ली,25सिंतबर। देशभर में ‘स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक आयोजन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में किया गया, जिसमें काफी संख्या में स्वच्छता कर्मियों ने भागीदारी निभाई। यूं तो देशभर के शहरों में सफाईमित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया गया है, मगर यहां हुए शिविर में स्वच्छता व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। ऐसे में यहां सफाईमित्रों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला को ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के रूप में आयोजित किया गया। इस तरह से जो शिविर सफाईमित्रों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को बेहतर बनाने और उनका लाभ दिलाकर जीवर स्तर में सुधार लाने के लिए लगाए गए, उसमें स्वच्छता से जुड़ा संदेश भी दिया गया।

सिंगरौली नगर निगम की ओर से हुए इस सफाईमित्र सुरक्षा शिविर में महापौर समेत सभी अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। सबसे पहले इस इवेंट में सफाईमित्रों से जुड़ी 16 योजनाओं के बारे में जानकारियां साझा की गईं। फिर उनको और बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए गए। इसके बाद सभी ने सफाई कर्मचारियों के महत्व और नागरिकों से उनके रिश्ते के बारे में विचार रखे। शिविर के दौरान 30-30 के बैच में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिन्हें किसी तरह की समस्या मिली, उनको चिकित्सा का लाभ दिया गया। इसके अलावा यहां एक कार्यशाला के दौरान ‘मैनहोल टू मशीनहोल के परिवर्तन’ संबंधी योजना के बारे में बताया गया। साथ ही किस तरह से सुरक्षित माहौल में सफाई के काम पूरे किए जाएं, इसका प्रशिक्षण सफाई कर्मचारियों को दिलाया गया। इसके साथ ही यहां सफाई कर्मचारियों सेफ्टी गियर भी प्रदान किए गए। जीरो वेस्ट इवेंट के तौर पर होने के चलते यहां खास तौर पर भोजन वितरण के दौरान सुपारी से बने प्लेट, दोने, लकड़ी के चम्मच इत्यादि का उपयोग किया गया। शिविर का करीब 400 सफाई कर्मियों को मिला, जिन्होंने ऐसे आयोजन लगातार कराने की बात कही।