Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

`असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज, कहा- हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं

116
Tour And Travels

नई दिल्ली, 25 सितंबर। आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अब बस कुछ ही हफ्तों का समय बाकी है. चुनाव जीतने की होड़ में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन में ध्वस्त कर दिया गया था. ओवैसी ने कहा मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं. राहुल गांधी को चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए ओवैसी ने आगे कहा, आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, कुछ भी हो, लेकिन मैं तैयार हूं.

`

असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. हाल ही में संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर ओवैसी ने कहा, मैंने संसद में खड़े होकर कहा था कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन वे मुझसे कहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, मगर सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं.