Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारत से फरार एक और खालिस्तानी की कनाडा में हत्या, गैंगवार में लगी 12 गोलियां

123
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22सितंबर। साल 2017 में नकली पासपोर्ट के सहारे कनाडा फरार हुआ गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सुक्खा की हत्या कनाडा के विनिपिग में गोली मारकर हुई हैं. वहीं, आज ही सुक्खा के पंजाब वाले घर पर एएनआई की रेड भी पड़ी है. राज्य पुलिस द्वारा पंजाब में गैंगस्टरों और खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ छापेमारी भी की जा रही है.

जाली पासपोर्ट के सहारे कनाडा भागा था सुक्खा
मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला है. वह 2017 में पंजाब से जाली पासपोर्ट के सहारे कनाडा भाग गया था. सुक्खा को मोस्ट वांटेड आतंकी था. वह 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की उस लिस्ट में भी शामिल था जिसे एएनआई ने जारी किया था. बता दें कि कई महीने पहले, पंजाब पुलिस ने कनाडा से लंबे समय से काम कर रहे 7 गैंगस्टरों की पहचान की थी. इस लिस्ट में लखबीर सिंह उर्फ लांडा, गोल्डी बराड़, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला के अलावा सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके का नाम शामिल था. सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का करीबी था.