Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

योगी आदित्यनाथ पर लिखी किताब पहुँची लंदन, नेहरु सेंटर में हुआ भव्य विमोचन

72
Tour And Travels

लंदन, 21सितंबर। बेस्ट-सेलर ग्राफिक उपन्यास”अजय टू योगी आदित्यनाथ”,भारत 26 शहरों व 70 विमोचनों कालम्बा सफ़र तय सात समुन्दर पार करके लंदन पहुँची। भारतीय दूतावास के नेहरु सेंटर में, नेहरु सेंटर के निदेशक आमिश त्रिपाठी, पुस्तक के लेखक शान्तनु गुप्ता, ओवर्सीज़ फ़्रेंड्स ओफ बीजेपी के कुलदीप शिखावत व सुरेश मंगलगिरी के साथ इसका भव्य विमोचन हुआ।
ये किताब ऐशिया बुक ओफ रेकर्ड व ऐमज़ान बेस्ट्सेलर जैसे कई रेकर्ड बना चुकी है।

इसके पहले “अजय टू योगी आदित्यनाथ” का भव्य विमोचन दिल्ली, लखनाऊ, मेरठ, ग़ाज़ीयबाद, बुलन्दशहर,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ज़ेवर, जलालाबाद, बहराइच, सहारनपुर, झाँसी, ललितपुर, गोरखपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, प्रयागरज, अयोध्या, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, मुज़्ज़फ़र नगर, चेन्नई, ऋषिकेश, हैदाराबाद, गुवाहाटी, बेंगलुरु और प्रयागरज जैसे २६ शहरों में हो चुका है। इन शहरों में “अजय टू योगी आदित्यनाथ” के ७० से अधिक विमोचन व बुक साइनिंग हो चुकी हैं।

जून के पहले हाई हफ़्ते में योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन यानी 5 जून को उत्तर प्रदेश के 51+ स्कूलों में इस ग्राफिक उपन्यास लॉन्च किया गया था । लेखक स्वयं लखनऊ के एकस्कूलमें सैकड़ों बच्चों सहितउपस्थित थे। साथ ही इस रिकॉर्ड लॉन्च में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 51+ स्कूलों में 5१00 से अधिक बच्चों ने किताब लॉन्च की थी । यह पहली बार था कि एक किताब को कई स्थानों पर एक साथ इतने प्रतिभागियों के साथ लॉन्च किया गया, और वो भी बच्चों ने । इस व्यापक लॉन्च ने “एशिया बुक ओफ रिकॉर्ड्स क़ायम किया।