Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नारी शक्ति के लिए लगातार काम करते हुए मोदी सरकार ने उन्हें सदैव महत्व दिया- नरेंद्र सिंह तोमर

नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश करने के लिए केंद्रीय मंत्री तोमर ने पीएम मोदी का आभार जताया

95
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20सितंबर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आज लोक सभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रस्तुत करने के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही श्री तोमर ने कहा है कि श्री मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही देश में नारी शक्ति की प्रगति के लिए लगातार ठोस कदम उठाते, कार्य करते उन्हें सदैव महत्व दिया है

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम, महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके अंतर्गत लोक सभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी व कुशल नेतृत्व में इस अधिनियम के माध्यम से निश्चित ही हमारे लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी तथा महिलाएं अपने बूते पर पूरे दमखम के साथ देशवासियों की आवाज लोकतंत्र के मंदिरों में प्रखरता से बुलंद करेगी। तोमर ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में नारी को पूज्यनीय मानते हुए उन्हें महत्ता प्रदान की गई है। आज नए संसद भवन में, पहले ही दिन मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक अधिनियम पेश करके दर्शा दिया है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं क्या है।