Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

टीम इंडिया एशिया कप जीतकर भारत लौटी

134
Tour And Travels

टीम इंडिया एशिया कप 2023 का खिताब जीतकर कोलंबो से भारत लौट आई है। टीम के सभी खिलाड़ियों को सोमवार यानी आज सुबह मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कलीना एयरपोर्ट पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी देखे गए।

एयरपोर्ट से सबसे आखिर में रोहित निकले। रोहित गेट के पास रुके और मीडियाकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। वहीं रोहित डांस भी करते दिखाई दिए।

टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता
टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था।

सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट की इनामी राशि
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, इसके लिए उन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली। सिराज ने यह रकम ग्राउंड स्टाफ की टीम को डोनेट कर दी।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपए) दिए। एशिया कप के अधिकांश मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे और ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। ये भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा वनडे स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए। एशिया कप फाइनल में किसी भी प्लेयर का ये बेस्ट बॉलिंग फिगर है।