Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

असम सरकार की पहल, 1 दिन में लगाए जाएंगे एक करोड़ से ज्यादा पौधे

237
Tour And Travels

दिसपुर, 8सिंतबर। असम सरकार 17 सितंबर को ‘अमृत बृक्ष आंदोलन’ के तहत राज्य भर में एक दिन में 1 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘9 से 17 सितंबर के दौरान, तीन नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की 6 अलग-अलग मौजूदा श्रेणियों का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की जाएगी.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘विभिन्न स्वयं सहायता समूह, अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कर्मी 53 प्रजातियों के एक करोड़ पौधे लगाएंगे. राज्य सरकार ने राज्य वन विभाग से 30 लाख पौधों की व्यवस्था की है और अन्य राज्यों से 80 लाख पौधे खरीदे हैं. 5 सितंबर तक, 68 लाख पौधे पहले ही राज्य भर के विभिन्न स्टॉकिंग पॉइंट पर पहुंचाए जा चुके हैं.’

सीएम सरमा ने बताया कि पौधे लगाने के लिए अब तक राज्य भर में 47,34,465 लाभार्थियों ने मोबाइल ऐप की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. राज्य सरकार 9 अलग-अलग श्रेणियों में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास करेगी. जहां कुछ श्रेणियां नई हैं, वहीं कुछ मौजूदा श्रेणियों में मौजूदा रिकॉर्ड को बेहतर बनाने की कोशिश होगी.

पौधे लगाने के लिए 47 करोड़ रुपये किए खर्च
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए 47 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह पहल राज्य में वृक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी और लकड़ी आधारित उद्योग क्षेत्र में नए निवेश को आकर्षित करेगी क्योंकि राज्य की अर्थव्यवस्था में 5000 करोड़ रुपये से अधिक जुड़ने की उम्मीद है. व्यावसायिक रूप से मूल्यवान 53 प्रजातियों के 1.46 करोड़ पौधे जुटाए गए हैं, जिनमें से 1.17 करोड़ पौधे प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से जुटाए गए हैं.’

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने असम ग्रीन मिशन के शुभारंभ के माध्यम से, पांच वर्षों की अवधि में राज्य के ग्रीन कवर को 2 प्रतिशत यानी 36 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है