Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शी जिनपिंग के G20 में नहीं शामिल होने पर जो विडेन ने जताई निराशा

151
Tour And Travels

डेलावेयर, 4सितंबर। देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. 8 से 10 सितंबर तक होने वाली इस जी-20 सम्मेलन में दुनिया के अलग-अलग देशों से राष्ट्राध्यक्ष, शासनाध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत ऐसे कई नेता जी-20 बैठक में शामिल नहीं होंगे. वहीं, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहली बार भारत का दौरा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत दौरा करने से पहले जो बाइडन ने कहा, कि वह इस हफ्ते अपनी भारत यात्रा के लिए काफी उत्सुक हैं लेकिन उन्हें निराशा है कि चीनी समकक्ष शी चिनफिंग दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. यात्रा को लेकर जब पत्रकारों ने रविवार (3 सितंबर) को बाइडन से पूछा कि क्या वह भारत और वियतनाम की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं? तो उन्होनें अपने जवाब में ‘हां’ कहा. साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के जी-20 में शामिल नहीं होने पर निराशा व्यक्त की. बाइडन ने कहा, ‘मैं निराश हूं, लेकिन मैं उनसे मिलने जा रहा हूं. ‘

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना नहीं है. जी20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने शुक्रवार को कहा कि भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी की भागीदारी पर चीन से लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है. बता दें 2021 में चीन के राष्ट्रपति शी ने चीन के COVID-19 प्रतिबंधों के कारण G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की यात्रा नहीं की. विशेष सचिव ने कहा कि जी20 जैसे शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की भागीदारी के बारे में आमतौर पर एक राजनयिक नोट के माध्यम से बताया जाता है.बता दें जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे.