Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कुवैत के तीन नागरिक किये गिरफ्तार, दो करोड़ के सोने के आभूषण जब्त

120
Tour And Travels

नई दिल्ली, 29अगस्त। स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर कस्टम विभाग ने कुवैत के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के 4.00 किलोग्राम वजन के चांदी-लेपित सोने के आभूषण जब्त किए हैं। तीनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने सोने को जब्त करते हुए इस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है। इन यात्रियों से पूछताछ की जा रही है कि वह सोने भारत में कहां और किसके लिए लेकर आए थे। इसके साथ ही सोना तस्करी का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में बढ़ते सोने की कीमत के कारण इसकी तस्करी काफी बढ़ गई है।