Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर आज हैदराबाद में आयोजित होने वाले 8वें रोजगार मेले को करेंगे संबोधित

143
Tour And Travels

हैदराबाद , 28अगस्त।केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर आज हैदराबाद में आयोजित 8वें रोजगार मेले को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के मेन्स क्लब में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे,जो उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री हाल ही में नियुक्त 51,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

जुलाई में चेन्नई में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकारी नौकरियों या जनसेवा में एक नई संस्कृति “सेवा” का शुभारंभ करने के संदेश को दोहराया था। उन्होंने लोगों द्वारा सुशासन और सरकारी नौकरियों को देखने में आए परिवर्तन के संबंध में भी बात की थी।

मध्य प्रदेश में हाल ही में आयोजित रोजगार मेले के दौरान संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनियुक्त 5,800 प्राथमिक शिक्षकों की सराहना करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया था कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी। उन्होंने परंपरागत ज्ञान और उभरती हुई प्रौद्योगिकी को समान महत्व देने पर जोर देते हुए कहा था कि इससे प्राथमिक शिक्षा में एक नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी।