Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार में बेखौफ अपराधी ने पत्रकार को घर में घुसकर गोलियों से भूना, सरपंच भाई की हत्या के मामले में था इकलौता गवाह

253
Tour And Travels

पटना, 18 अगस्त। बिहार में अपराध चरम पर है। बेखौफ अपराधी सरेआम हत्या और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। इसी बीच बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार तड़के पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है।

मृतक विमल कुमार यादव अब दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही विमल कुमार घर का दरवाजा खोलकर बाहर आया तो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाई की हत्या के मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है और विमल इस मामले में इकलौते गवाह था। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है। विमल के भाई कुमार शशिभूषण दबंग छवि के सरपंच हुआ करते थे। बलसारा पंचायत में सरपंच रहते हुए उन्होंने वहां अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। विमल कुमार पत्नी के सहारे एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।