Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

व्हाट्सऐप ने 66 लाख अकाउंट्स को किया बैन, जून में 7,893 शिकायत में से 337 पर हुई थी कार्रवाई

221
Tour And Travels

नई दिल्ली, 17 अगस्त। WhatsApp ने बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने कई भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है. व्हाट्सऐप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 66 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया. व्हाट्सऐप ने मंगलवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, ‘1-30 जून के बीच, 6,611,700 व्हाट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इनमें से 2,434,200 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया.’

व्हाट्सऐप देश में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके 500 मिलियन यानि 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. जून में देश में रिकॉर्ड 7,893 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और रिकॉर्ड “कार्रवाई” की संख्या 337 थी.

‘अकाउंट्स एक्शंड’ उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां व्हाट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की और कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि 1 जून से 30 जून के बीच शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त आदेश 1 थे, और अनुपालन किए गए आदेश भी 1 थे.