Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत में किया स्वागत

218
Tour And Travels

नई दिल्ली ,16अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. टेड्रोस को ‘तुलसी भाई’ नाम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपनी पिछली यात्रा में यह नाम महानिदेशक को दिया था।

डॉ. टेड्रोस 17-18 अगस्त, 2023 को गुजरात के गांधीनगर में पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

आयुष मंत्रालय के ट्वीटस की एक श्रृंखला पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;“मेरे अच्छे मित्र तुलसी भाई नवरात्रि में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! डॉ. टेड्रोस भारत में आपका स्वागत है।”