Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को दिखाई झंडी

180
Tour And Travels

नई दिल्ली, 11अगस्त। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राष्‍ट्रीय राजधानी में प्रगति मैदान से तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने सभी से राष्ट्र को हमेशा पहले रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी के सौ साल पूरे करेगा तो वह दुनिया में शीर्ष पर होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नेतृत्व की जिम्‍मेदारी देनी होगी, ताकि देश की विकास यात्रा को मजबूती से आगे बढ़ा सके। संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, सूचना, प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कई लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले तिरंगा यात्रा में भाग लिया। रैली का समापन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुआ।

बाइक रैली को रवाना करने के दौरान राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, परषोत्तम रूपाला, मीनाक्षी लेखी, अर्जुन राम मेघवाल, डॉ. जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाददाताओं से बातचीत में केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्री जी. किेशन रेड्डी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्‍सव के समापन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्‍त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हर नागरिक को इसमें शामिल होना चाहिए।

आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसमें लोगों को अपने परिसरों में झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना तथा इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों को याद करना है। पिछले वर्ष, इस अभियान को अपार सफलता मिली, जिसमें करोड़ों परिवारों ने अपने घरों में तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी भी अपलोड की।