नई दिल्ली, 10अगस्त। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 80 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,119.38 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,177.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन की कुल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च घटकर समीक्षाधीन तिमाही में कम होकर 4,065.24 करोड़ रुपये रहा. जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,438.32 करोड़ रुपये था।
इस साल दो नए बंदरगाहों का किया अधिग्रहण
अडाणी पोर्ट्स के नियंत्रण में देश और विदेश में कई बंदरगाह संचालित होते हैं. ग्रुप ने इसी साल अप्रैल माह में पुडुचेरी में स्थित कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण किया था. और इसी के साथ अडाणी ग्रुप देश में कुल 14 बंदरगाहों का संचालन करने वाली कंपनी बन गई.अडानी ग्रुप का न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बंदरगाह है. एपीएसईज़ेड ने जनवरी 2023 में इजराइली बंदरगाह ‘हाइफा’ का अधिग्रहण किया. जो कि इजराइल का सबसे बड़ा बंदरगाह है।