Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

तेलंगाना के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश के बाद हाई अलर्ट जारी

151
Tour And Travels

नई दिल्ली, 28 जुलाई। तेलंगाना के कई जिलों में कल रिकॉर्ड वर्षा के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुलुगू जिले में कल एक दिन में सर्वाधिक 64 दशमलव नौ-आठ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। वर्षा से जुडी घटनाओँ में छह लोगों की मृत्‍यु हो गई जबकि 12 अन्‍य लोगों के बह जाने की खबर है। तलाश अभियान जारी है।

वारंगल, मुलुगू, खम्‍मम, कोठागुडेम, करीम नगर और निजामाबाद जिलों के कई दर्जन गांव जलमग्‍न हैं। राज्‍य में लगभग 11 हजार लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

मुख्‍यमंत्री के. चन्‍द्रशेखर राव ने मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों को लगातार स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। हालात पर नजर रखने के लिए हैदराबाद सचिवालय में नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है। आपात स्थिति में संपर्क के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर हैं 040-23450779, 7997950008, और 7997959782.

मौसम विभाग ने हैदराबाद, जनगांव, भूपलपल्‍ली, करीमनगर, मेदचल- मलकाजगिरि, सिद्धिपेट, वारंगल और नलगोण्‍डा कुछ क्षेत्रों में तेज़ वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।