Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रधानमंत्री मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र , देश के 70 हजार युवाओं को आज मिला रोजगार तोहफा

430
Tour And Travels

नई दिल्ली, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 22 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत 70 हजार से भी ज्यादा युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया हैं. इस दौरान उन्होनें युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटें साथ ही उन्हें संबोधित भी किया. चयनित युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह दिन काफी यादगार है साथ ही साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है. उन्होनें कहा, क्योंकि 1947 में आज के ही दिन तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल महत्वपूर्ण हैं वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं. आज दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास बना है, आकर्षण बना है, आज भारत की महत्वता बनी है, हम सबको मिलकर इसका पूरा लाभ उठाना है.

उन्होनें कहा, पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में अधिक लोगों को नियुक्तियां मिल रही हैं. भारत आज उन देशों में से एक हैं, जहां का बैकिंग सेक्टर सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. बैंक बुरे हालातों से गुजर रहे थे. भारत का मजबूत बैंकिंग सिस्टम और उनका काम पिछले 9 वर्षों में सरकार के विजन के अनुरूप रहा.