Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीमा हैदर के प्यार का पंचनामा, अब पाकिस्तान वापस जाएगी तथाकथित पाकिस्तानी प्रेमिका???

सचिन से पहले भी कईयों के प्यार में पागल हो चुकी है 4 बच्चों की मां सीमा हैदर

173
Tour And Travels

चार बच्चों की माँ और एक मुस्लिम महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंच जाती हैऔर किसी को कानों कान खबर नही होती….फिर जब सोशल मीडिया पर इतनी पहचान मिली और जब जागरूक देशवासियों ने सवाल उठाए तब जाकर देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हुए…..और वे निकल पड़े पब्जी गेम वाले प्रेमी से मिलने आई पाकिस्तान की चार बच्चों वाली महिला से…………
हालांकि समाज के ठेकेदारों ने सचिन और सीमा हैदर को देश में हिरो हिरोइन के रूप में पेश किया और तुलना भी वीर जारा से की…. लेकिन अब जब यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर के प्यार का पंचनामा किया तो उसकी प्रेम कहानी की नैय्या डूबती नजर आई है.. …जी हां पुलिस और मीडिया को तपाक से हर सवाल का जवाब देने वाली 5वीं पास सीमा ….एटीएस के सवालों में उलझी हुई नजर आई…

चार जुलाई को गिरफ्तार हुई थी सीमा हैदर
दरअसल ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा और सचिन को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था और सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी।

पाकिस्तानी एजेंट होने की संभावना
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने सीमा हैदर से तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद दावा किया है कि …भले ही सीमा सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर सीतामढ़ी के रास्ते भारत आने की बात कह रही है लेकिन पूछताछ में कुछ ऐसे पहलु सामने आए है जिसके बाद सीमा के पाकिस्तानी एजेंट होने की संभावना ज्यादा लग रही है।

यूपी एटीएस का कहना है कि सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी होकर उत्तर प्रदेश पहुंची थी। सीमा मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और उसके बाद ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रहने लगी। सीमा के पास कई फोन मिलने और सीमा के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट मिलने के बाद एटीएस को उस पर शक हुआ, जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

क्यों शक घेरें में है सीमा
1. पिछले डेढ़ सालों में सीमा ने 9 बार बदले अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम
2. सचिन मीणा समेत 16 लोगों को फॉलो करती है सीमा ..जिसमें भारत की प्रमुख न्यूज एजेंसी एएनआई, बागेश्वर धाम के अकाउंट भी शामिल
3. फेसबुक पर सीमा हैदर के नाम से 35 से ज्यादा आईडी सक्रिय हैं। सचिन अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट सिर्फ सीमा हैदर को फॉलो करता है।
4. सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का डाटा डिलीट कर दिया था..सीमा के पास पांच मोबाइल फोन मिले और दो वीडियो कैसेट भी मिले हैं। एटीएस टीम इनकी जांच में लगी है।
5. भारत आने से पहले सीमा हैदर ने सेना समेत दिल्‍ली एनसीआर में रहने वाले कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे थे।
6. मंगलवार को सीमा से आईबी और रॉ के अफसरों ने जब उसके पाकिस्तानी सेना में तैनात परिजनों के बारे में सवाल पूछे तो वह घबरा गई और बार-बार अपना बयान बदलने लगी।

एटीएस ने सीमा से पूछे यह सवाल
17 जुलाई से 19 जुलाई तक 3 दिन तक हुई पूछताछ में यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है। दरअसल 5वीं तक पढ़ाई करने का दावा करने वाली सीमा हैदर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फिल्म दृश्यम की तरह रट्टू तोता की तरह अधिकतर सवालों का धड़ाधड़ जवाब दे रही है उससे ATS और अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं….

यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सीमा हैदर से पूछा कि क्या तुम कोई कोड वर्ड का इस्तेमाल करती थी??
क्या तुमने कभी फूफी’ और ‘फल’ जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था?
तुम इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती हो तुम्हे हिन्दू रीति रवाज़ों के बारे में कैसे पता चला?
70 हजार के मोबाइल को दो-तीन दिन में ही क्यों फेंक दिया?
सेना के अधिकारी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी, क्यों ?
8 मई को पासपोर्ट जारी हुआ तो 10 मई को ही कैसे छोड़ दिया पाकिस्तान?

सीमा हैदर कोई खुफिया जासूस है या सच में प्यार में पड़ कर भारत आई है इसका खुलासा तो जल्द ही हो जाएगा..लेकिन उससे पहले यूपी एटीएस की टीम ने यह इशारा जरूर किया है कि अब उसे अपने देश वापस जाना होगा यानि जल्द ही यूपी एटीएस उसे पाकिस्तान वापस भेज सकती है।

अब देखना यह है कि जिस महिला ने अपने उम्र की भी सही जानकारी नहीं दी है और बड़े ही कॉन्फिडेंस से अपने चार बच्चों के साथ इतने देशों की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर अपने दुश्मन देश भारत में पनाह ली है वह कोई साधारण महिला ही है या दुश्मन देशों के साजिश का कोई हिस्सा है?

इन तथ्यों के परिपेक्ष्य में देखने से तो यही लगता है पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों को नहीं छोड़ने वाला हैं.परन्तु पाक के नापाक हुकुमरानों को ये पता होना चाहिए कि अब भारत में उनकी पसंद वाली कांग्रेस सरकार नहीं है,बल्कि विश्व के सबसे बड़ी और राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है,जिसका बेहतरीन नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है.श्री मोदी आज की तारीख में लोकप्रियता के क्रम में एक नम्बर पर हैं .इसलिए अब पाकिस्तान को ये समझ लेना चाहिए कि अब उनका भारत के खिलाफ कोई भी हथकंडा नहीं चलने वाला .

वैसे भी इतिहास गवाह हैं कि जो कमज़ोर होते हैं ,वही अपनी जंग में महिलाओ का इस्तेमाल करते हैं.अब भारत जग चुका हैं .इसलिए लव जिहाद .हनी ट्रैप जैसा कोई भी हथकंडा भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता .साथ में सभी भारतीयों को ऐसे मामलों में सजग रहने की जरुरत है .हमारी ख़ुफ़िया एजेंसियों को सीमा हैदर और कई मामले संज्ञान में आये हैं.इससे पाकिस्तान विश्व पटल पर एक बार फिर से एक्सपोज होने वाला हैं .जांच जारी हैं ,अनुसंधान भी चल रहे है.अब भारत विद्रोहियों की खैर नहीं …