Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी बनाया गठबंधन

240
Tour And Travels

नई दिल्ली, 19जुलाई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन -इंडिया का गठन किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का मुकाबला एनडीए से होगा। बैठक के प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी जिसमें 11 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया जाएगा। इस समिति के अंतर्गत ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। इन सदस्यों में से एक संयोजक चुना जाएगा।

गठबंधन के लिए अभियान की रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए दिल्ली में सचिवालय बनाया जाएगा। विपक्षी नेताओं की कल की बैठक में अन्‍य लोगों के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद उपस्थित रहे।