Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता से पहुंचे जकार्ता, इंडोनेशियाई नौसेना ने गर्मजोशी से किया स्वागत

115
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18जुलाई। दक्षिण-पूर्वी आईओआर में तैनात मिशन के दो अग्रणी भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता 17 जुलाई, 2023 को जकार्ता पहुंचे। इंडोनेशियाई नौसेना ने जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

लंगर डालने के दौरान, भारतीय और इंडोनेशियाई नौसैनिक पेशेवर बातचीत, संयुक्त योग सत्र, खेल कार्यक्रम और क्रॉस-डेक यात्राओं के विस्तृत कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी सहयोग और समझ को मजबूत करना है।

परिचालन बदलाव पूरा होने पर, दोनों जहाज दोनों नौसेनाओं के बीच पहले से मौजूद उच्च स्तर की पारस्‍परिकता को और मजबूत करने के लिए इंडोनेशियाई नौसेना के साथ समुद्र में समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) में भी भाग लेंगे।

आईएनएस सह्याद्रि प्रोजेक्ट-17 श्रेणी का स्वदेश में डिजाइन और निर्मित तीसरा स्टील्थ युद्धपोत है और आईएनएस कोलकाता प्रोजेक्ट-15ए श्रेणी का पहला स्वदेश में डिजाइन और निर्मित स्टील्थ विध्वंसक है। दोनों जहाजों का निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया है।