Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मध्य प्रदेश में पति ने पत्नी की बुरी तरह की पिटाई फिर पेशाब पीने को किया मजबूर, पीड़िता ने पुलिस को सौंपा डरावना वीडियो

261
Tour And Travels

नई दिल्ली, 18जुलाई। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर अपनी पत्नी के साथ खराब व्यवहार करने और उसके साथ बुरी तरह मारपीट का आरोप लगा है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जबरन पेशाब भी पिलाया. वहीं पिटाई करने का वीडियो भी पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपा है.

24 साल पहले हुई थी शादी
मामला सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के गांव का है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह श्यामपुर तहसील के गांव की रहने वाली है और लगभग 24 साल पहले उसकी शादी सीहोर के ही अवधपुरी कॉलोनी निवासी से हुई थी. उसका कहना है कि उसका पति भवन निर्माण सामग्री का आपूर्ति करता है और उसके दो बच्चे भी हैं.

पति पर लगा पेशाब पिलाने का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया है कि एक दिन उसका पति पैर से बिछिया जबरिया उतारने लगा. जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई की. बच्चों के आ जाने पर उन्होंने बचा लिया. यह सिलसिला लगातार कई बार चला. निर्वस्त्र कर पीटा भी और एक बार तो पेशाब भी पिलाई.

पीड़िता ने बताया कि महिला ने बताया कि मेरे बहुत मना करने के बावजूद पैर से बिछिया निकाल दी. मैं बार-बार इसके लिए मना करती रही मगर वो नहीं माने. पति झगड़ रहा था कि तभी बच्चे अंदर आ गए. उन्होंने पूछा तो मैंने बताया कि इस आदमी ने मेरी बिछिया निकाल ली. महिला के अनुसार इसके बाद पति और ज्यादा गुस्सा हो गया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
श्यामपुर पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.