Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बच्चों का दिमाग खराब कर रही हैं ‘बकवास फिल्में- विवेक अग्निहोत्री

58
Tour And Travels

नई दिल्ली, 6जुलाई। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर बात की. अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्मों को ग्लैमराइज करना और अत्यधिक हिंसा दिखाना “बकवास” सिनेमा को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन अब यह एक बड़ी प्रतिभा मानी जाती है. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर बात की. अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्मों को ग्लैमराइज करना और अत्यधिक हिंसा दिखाना “बकवास” सिनेमा को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन अब यह एक बड़ी प्रतिभा मानी जाती है.

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक संदेश दिया जिसमें उन्‍होंने लिखा कि ”लोग हिंसक पैदा नहीं होते हैं, ग्लैमराइज सिनेमा जगत हिंसा दिखाकर बच्‍चों का दिमाग खराब कर रहा है. जिन्हें वास्तव में युवाओं को शांति के लिए प्रेरित करना चाहिए.”

उन्‍होंने कहा, अब सिनेमा को ग्लैमराइज करना और उसमें हिंसा दिखाना प्रतिभा माना जाने लगा है. बकवास सिनेमा को प्रमोट करना भी बड़ा टैलेंट है. उन्‍होंने कहा, गैर अभिनेता को अब सबसे बड़े स्टार के रूप पेश किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, यह लोग दर्शकों को मूर्ख मानकर चल रहे हैं.

पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित ‘द वैक्सीन वॉर’ दशहरे के दौरान रिलीज होगी. इसमें नाना पाटेकर, अनुपम खेर और राइमा सेन नजर आएंगी.