Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की घोषणा, कैप्टन अमरिंदर और सुखजिन्द्र रंधावा से वसूले जाएंगे 55 लाख रुपए

116
Tour And Travels

चंडीगढ़, 03जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से 55 लाख रुपए वसूले जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह ऐलान किया। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से जुड़े लाखों रुपए के कानूनी खर्च देने से इनकार करने के बाद अब उसे कैप्टन अमरिंदर व सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूलने की घोषणा की है।

सीएम मान ने एक ट्वीट में कहा, यूपी के गैंगस्टर अंसारी को पंजाब जेल में रखने और सुप्रीम कोर्ट में उसका केस लड़ने की 55 लाख फीस पंजाब के खजाने से नहीं दी जाएगी। यह पैसा तत्कालीन गृह मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूला जाएगा। भुगतान न करने की स्थिति में उनकी पेंशन और अन्य सरकारी लाभ रद्द कर दिए जाएंगे।

बता दें, बीते अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री कार्यालय ने सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील का बिल लौटा दिया था। जिन्होंने कैप्टन सरकार के दौरान पंजाब की रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी की हाजिरी बरकरार रखने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था।