Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजधानी में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट

79
Tour And Travels

नई दिल्ली,29जून। राजधानी में रविवार तड़के मेघगर्जन के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शाम तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में बारिश ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। बारिश के दौरान कई इलाकों में सड़कों पर अंधेरा छा गया और इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। अवकाश होने और मौसम बिगड़ने की वजह से अधिकतर लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा।

राजधानी में जनवरी में औसतन 21.7 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन बीते 24 घंटों में 25.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आगामी दिनों में भी तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है। वर्ष 2012 के बाद यह पहली बार है, जब जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश का स्तर इतना अधिक रहा है। स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार छत्तीसगढ़ पर एंटी साइक्लोन और राजस्थान में साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से दिल्ली में बारिश हो रही है। वहीं, अरब सागर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाओं से नमी बनी हुई है।

न्यूनतम तापमान बढ़ा, अधिकतम गिरा
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। सूर्यदेव के दिनभर बादलों में छिपे रहने के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 9.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम सामान्य से चार कम 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जनवरी की शुरुआत में यह पहली बार है, जब दिन के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।

दिल्ली में सफदरगंज में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 14.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। सबसे अधिक बारिश 23.8 मिलीमीटर लोदी रोड इलाके में हुई। इसके अलावा पालम में 18.4 मिलीमीटर, आयानगर में 14 व नजफगढ़ में 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दिनभर बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 100 फ़ीसदी और न्यूनतम 96 फ़ीसदी दर्ज किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी वजह
मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने के कारण मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। सोमवार को भी बारिश के साथ हल्के ओले पड़ने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी न होने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

जलजमाव और पेड़ गिरने से परेशानी
बारिश के कारण दिल्ली मेंविभिन्न जगह जलजमाव और पेड़ गिरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कश्मीरी गेट, दरियागंज, करोल बाग, पटेल नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, लोदी रोड, लक्ष्मी नगर, यमुना विहार, गोकलपुरी, भजनपुरा, नजफगढ़ और द्वारका आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या रही। उधर, दक्षिणी निगम के अनुसार स्वामी नगर इलाके में पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी आई।