विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर और फिलिपींस के विदेश मंत्री एनरिक ए. मनालो आज भारत-फिलिपींस संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे
नई दिल्ली, 29जून।विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिक ए मनालो आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाले द्विपक्षीय सहयोग पर पांचवें भारत फिलीपींस संयुक्त आयोग जेसीबीसी की सहअध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान, दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, समुद्री सहयोग, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, वित्तीय प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर मनालो 27-30 जून तक भारत दौरे पर है।