महाराष्ट्र , 28जून। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार (28 जून) को एक बस में आग लग गई. हादसे के वक्त पालघर के आस-पास के इलाकों के पास अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. राहत की बात ये है कि बस में सवार पांच स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए. फिलहाल बस में आग लगने की घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. दमकल कर्मियों ने यह जानकारी दी.
बोलिंज दमकल स्टेशन के दमकल कर्मी तेजस पाटिल ने मीडिया एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना बुधवार सुबह पौने सात बजे विरार इलाके में एक कॉलेज के पास हुई. उन्होंने बताया कि बस में पांच विद्यार्थी सवार थे. बस स्कूल जा रही थी कि तभी अचानक से इसमें आग की लपटे उठने लगी. अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के चार लोगों टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया.
दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि घटना के वक्त बस के चालक और परिचालक ने बच्चों को शीघ्रतापूर्वक गाड़ी से उतारने में मदद की. अधिकारी ने बताया कि घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारी के मुताबिक, शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है.