Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद

147
Tour And Travels

नई दिल्ली, 28जून।राजधानी दिल्ली में आज (28 जून) को कांग्रेस हाईकमान के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. जी न्यूज के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री TS सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली स्थित एआईसीसी (AICC) कार्यालय में मौजूद हैं. बता दें इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.