Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मौसम विभाग-असम के 18 जिलों में बाढ़ से चार सौ 44 गांव प्रभावित, गुरुवार तक तेज बारिश का रेड अलर्ट

212
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20जून।असम के 18 जिलों में बाढ से चार सौ 44 गांव प्रभावित हुए हैं और राज्‍य चार हजार सात सौ 41 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए बृहस्‍पतिवार तक असम के कई जिलों में तेज से अत्‍यधिक तेज बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ का तीस हजार से अधिक लोगों पर असर पड़ा है और कई जिलों में तटबंध, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में 25 राहत शिविर खोले हैं तथा बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल तैनात किये हैं।