Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है : स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल

228
Tour And Travels

नई दिल्ली, 19जून। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा है कि प्रदेश सरकार लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। वे सोलन जिले के देहूंघाट में एक धार्मिक समारोह में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के कथेड़ में बन रहे नए अस्पताल परिसर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अस्पताल के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ मातृ-शिशु इकाई का अलग से निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन सुविधा के उपयोग की दिशा में आगे बढ़ रही है। भविष्य में ड्रोन तकनीक के माध्यम से दवाइयों की आपूर्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर सम्भव हो सकेगी।