Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

धामी ने सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता संदेश, स्वच्छता सप्ताह के तहत चलाया गया सफाई अभियानधामी ने सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता संदेश, स्वच्छता सप्ताह के तहत चलाया गया सफाई अभियान

260
Tour And Travels

देहरादून, 19जून।प्रदेश के 102 निकायों में स्वच्छता का महा अभियान चल रहा है। आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। राज्य का प्रत्येक जिला एवं पर्यटन स्थल को स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बातें स्वच्छता सप्ताह के तहत चलाए गए सफाई अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने दून के गांधी पार्क के बाहर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता सप्ताह के तहत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने गांधी पार्क से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून को स्वच्छ दून, सुंदर दून बनाने के लिए जनभागीदारी से विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदत में लाने का आग्रह किया। जन जागरूकता से स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान ने एक बड़े जन आंदोलन का रूप लिया, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कैंट विधायक सविता कपूर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में वन विभाग भी शामिल हुआ। देहरादून वन प्रभाग की मालसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीसी केष्टवाल के नेतृत्व में सप्लाई चौकी अनारवाला से किमाड़ी गांव तक कुल 10 किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में सफाई की गई। इस दौरान गोविंद सिंह नगरकोटी, अखिलेश कुमार, शैलेंद्र रावत, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में अल्पसंख्यक आयोग ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। आयोग के सचिव जेएस रावत ने सफाई अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रियंका गुसाईं, फरीदा खातून, शमा प्रवीन, मीनाक्षी रावत, नरेश मनवाल आदि मौजूद रहे।