Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शुक्रवार को नई दिल्‍ली में चौथे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार प्रदान करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

3,825
Tour And Travels

नई दिल्ली, 17जून।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नई दिल्‍ली में चौथे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। जल शक्ति मंत्रालय ने चौथे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार 2022 के तहत ग्‍यारह श्रेणियों में कुल 41 पुरस्‍कारों की घोषणा की है। प्रत्‍येक पुरस्कार विजेता को एक प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी और नकद इनाम से सम्मानित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्‍य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेष्ठ जिले की श्रेणी में ओडिशा के गंजम जिले को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले की जगन्‍नाथपुरम ग्राम पंचायत को श्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

सरकार के ”जल समृद्ध भारत” के विजन को पूरा करने के लिए देशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह पुरस्कार विभिन्‍न व्यक्तियों और संगठनों द्वारा किए जा रहे अच्‍छे कार्यों तथा प्रयासों के लिए दिया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में जल के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें इसके इस्तेमाल की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करना है।