Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर जीतनराम मांझी ने रखी मांग

155
Tour And Travels

पटना, 16जून।जीतन राम मांझी का महागठबधंन से बाहर होने के बाद जेडीयू डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. महादलित विधायक रत्नेश सदा क मंत्री बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुशहर समाज के पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को जेडीयू में शामिल कराया है. बता दें कि जीतनराम मांझी मुशहरों के सबसे नेता माने जाते हैं. कई लोकसभा क्षेत्र में इस समाज की बड़ी आबादी है. मांझी का साथ छोड़ने से जेडीयू डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है. इसी क्रम मं रत्नेश सदा को मंत्री तो भागीरथी मांझी को पार्टी में शामिल कराया.

उधर, हम नेता जीतन राम मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि 19 जून को पार्टी की कार्यकारणी की मीटिंग के बाद मांझी दिल्ली जाएंगे. उनके साथ बेटे संतोष सुमन भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में अमित शाह और बीजेपी नेताओं से मांझी मिलेंगे. इसके बाद एनडीए में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.