Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

गुजरात में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने बताया कितना भयानक होगा बिपरजॉय; कई राज्यों में भी दिखेगा असर

285
Tour And Travels

नई दिल्ली, 15जून।गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय का असर आज सुबह से देखा जाने लगा है. मोरबी में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इसके इंपैक्ट में लार्ज स्केल डैमेज हो सकता है. साइक्लोन जब तट के पास आएगा तब रोड ट्रांसपोर्ट और एविएशन सर्विस के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग कि तरफ से हर तीन घंटे में बुलेटिन जारी किया जा रहा है. कई जगहों पर भारी बारिश होगी. 17 तारीख को ये डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा. 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. निचले इलाके में बाढ़ कि स्थिति बन सकती है. जब से तट से यह टकराएगा तब इसकी स्पीड 115 से 125 कि स्पीड से हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम और रात के बीच चक्रवाती तूफान गुजरात से टकराएगा. अभी साइक्लोन की रफ्तार 5.6 kmph है. इसका मैदानी इलाकों में भी इंपैक्ट होगा. इससे बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.मांडवी में साइक्लोन की तेज हवाओं के बीच एक बड़ा पेड़ झुक गया है और अब दो JCB यहां पेड़ को सहारा देने की कोशिश में लगी है. दरअसल इस पेड़ के आसपास बिजली की तारे और पोल है और अगर ये पेड़ सड़क पर गिरता है तो यातायात बाधित होगी ऐसे में JCB से रस्सी बांधकर पेड़ को दूसरी तरफ से गिराने की कोशिश की जा रही है