नई दिल्ली, 15जून। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आग गेट नंबर 3 (प्रस्थान) के पास काउंटर नंबर 16 के सामने लगी थी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि आग को बुझा दिया गया है. बताया गया कि एयरपोर्ट के चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लगी थी और परिसर में धुआं भर गया था. आग को रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझा लिया गया है. चेक-इन क्षेत्र में धुएं के कारण बंद किया गया था जिसका संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.
आग की वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया. सामने आए वीडियो में देखा जा सका है कि आग की वजह से वहां अफरातफरी मच गई थी. वीडियो में लोगों को इधर से उधर भागते हुए देखा जा सकता है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.