Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बड़ा आंदोलन करना पड़ सकता है. जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर भी तैयार हैं, हो सकता है कि अयोध्या तक ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ जाए: राकेश टिकैत

265
Tour And Travels

नई दिल्ली, 03जून। भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बड़े आंदोलन को तैयार रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान जो वादे किए वे वादे सरकार पूरे नहीं कर रही है. सरकार की गलत नीतियों के चलते देश गरीबी और मजदूरों की बड़ी कालोनी बनता जा रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई एक पक्षीय नहीं होनी चाहिए. सरकार विचार करे कि दंगे के हालात क्यों पैदा हुए? उत्तराखंड के हरिद्वार में किसान महापंचायत होगी.

टिकैत ने कहा कि चुनाव से पूर्व सरकार ने किसानों से अनेक वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है. किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं हो रहा. मुफ्त बिजली दिए जाने का वायदा हवा-हवाई साबित हो रहा है. बिजली समस्या विकराल रूप धारण ले कर रही है. किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं. जिसका भारतीय किसान यूनियन विरोध करेगी. इन मुद्दों को लेकर 16 से 18 जून को हरिद्वार में किसान पंचायत होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों से किसान नेता आएंगे.

टिकैत ने कहा कि बिजली की समस्या पर भाकियू मेरठ में 27 जून को पावर कारपोरेशन के एमडी कार्यालय पर पंचायत करेगी. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की फसल सस्ते में लूटी जा रही हैं, एमएसपी बढ़ाने का सरकार का मैकेनिज्म ठीक नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि आठ साल में देश में 16 करोड़ युवा बेरोजगार हो चुके हैं. मानीनय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. आरोप लगाया कि देश में केवल वोट के लिए काम हो रहा है.

टिकैत ने कहा कि कुछ जगहों पर बुलडोजर भेदभाव से चल रहा है. सरकार को विकास का मॉडल तैयार करना चाहिए और शिक्षा पर काम हो. उन्होंने कहा कि देश के हालात अजीब बनते जा रहे हैं.