Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नागर विमानन महानिदेशालय ने कलबुरगी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग सुविधा की दी मंजूरी

240
Tour And Travels

नई दिल्ली, 30 मई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 17 मई 2023 को कर्नाटक के कलबुरगी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग सुविधा की मंजूरी दी है।

कलबुरगी हवाई अड्डे का कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने 22 नवंबर, 2019 को उद्घाटन किया था। इस हवाई अड्डे में 09-27 (3175 मीटर x 45 मीटर) का रनवे और 03 हवाई जहाज (1 ए-320, 02 एटीआर 72/क्यू-400) पार्क करने के लिए उपयुक्त एप्रन है।

इस हवाई अड्डे को नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्‍ध कराने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा नाइट लैंडिंग सुविधा की मंजूरी देने से इस हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम लाइसेंस को सभी प्रकार के मौसम में संचालन के लिए वीएफआर (विजुअल फ्लाइट रूल) से आईएफआर (इन्‍ट्रूमेंटल फ्लाइट रूल) में संशोधित किया गया है।

हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी इस प्रकार है :

एयरपोर्ट 

 

एयरलाइन 

 

सेवित पिछली/अगली नगर सेवा स्लॉट आवंटन के अनुसार प्रति सप्ताह संचालन (आगमन+प्रस्‍थान)
जीबीआई स्‍टार एयर तिरुपति 8
जीबीआई एलायंस एयर बेंगलुरू 10
जीबीआई स्‍टार एयर बेंगलुरू 8