Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आईपीएल क्रिकेट में, अहमदाबाद में आज शाम चेन्‍नई सुपर‍ किंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा

164
Tour And Travels

नई दिल्ली, 29 मई। आईपीएल क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। यह मैच आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में फिर खेला जाएगा। कल रात करीब 11 बजे फाइनल मैच अगले दिन रिजर्व समय में खेले जाने की घोषणा की गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल मैच रिजर्व दिन के लिए टाल दिया गया। अहमदाबाद में लगातार बारिश होने से चार बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई की टीम अगर फाइनल मैच जीतती है तो यह उसका पांचवा आईपीएल खिताब होगा। दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाए रखने के लिए मुकाबला करेगी। कल के लिए खरीदे गए टिकट आज के मैच के लिए भी मान्‍य होंगे।