Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जापान द्वारा यूपीआई में शामिल होने को लेकर अपनी रुचि व्यक्त करने पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की टिप्पणी

48
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20 मई। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, रेलवे व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री कोनो तारो द्वारा भारत की यूपीआई भुगतान प्रणाली में शामिल होने के संबंध में अपनी रुचि व्यक्त करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, “लगभग हर वैश्विक मंच चाहे वह जी20 हो, एससीओ या जी7, जहां भी हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया की सोच को प्रस्तुत करते हैं, वहां इसके लिए काफी अधिक आकर्षण दिखता है। लोग इस बात को समझते हैं कि कैसे मोदी जी ने डिजिटल तकनीक का लोकतंत्रीकरण किया है। मैं जापान के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के विस्तृत और व्यापक दृष्टिकोण को स्वीकार किया है।”

इससे पहले जापान के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री कोनो तारो ने एक मीडिया चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था, “हमने अभी पिछले महीने जी7 के डिजिटल मंत्रियों की बैठक की थी और इसमें भारतीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाग लिया था। फिलहाल जापान और भारत डिजिटल सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। अब हम भुगतान प्रणाली भारतीय यूपीआई के साथ जुड़ने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। साथ ही, हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कैसे हम पारस्परिक रूप से ई-आईडी को पहचान सकते हैं, इस सहयोग को अच्छे से शुरू कर सकते हैं, जिससे हम अंतरपरिचालनीयता बढ़ा सकें।”