Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मार्च, 2023 के महीने में ईएसआई योजना के तहत 17.31 लाख जोड़े गए नए कर्मचारी

156
Tour And Travels

नई दिल्ली, 16 मई। ईएसआईसी के प्रारंभिक वेतन-संबंधी आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2023 के महीने में 17.31 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं। मार्च, 2023 के महीने में लगभग 19,000 नए संस्थानों को पंजीकृत किया गया और ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा छत्र के तहत लाया गया है, जिससे अधिक कवरेज सुनिश्चित होती है।

आंकड़े ये भी दर्शाते हैं कि देश के युवाओं के लिए अधिक नौकरियां उत्पन्न हुई हैं क्योंकि महीने के कुल 17.31 लाख कर्मचारियों में से, 25 वर्ष तक के आयु समूह वाले 8.26 लाख कर्मचारी नए पंजीकरणों का अधिकतम हिस्सा हैं, जो कि जुड़ने वाले कुल कर्मचारियों का 48 प्रतिशत हैं।

मार्च 2023 के वेतन आंकडों के लिंगानुसार विश्लेषण के मुताबिक, 3.36 लाख महिला सदस्य भी इसमें शामिल हो चुकी है। इसके अलावा, मार्च 2023 के महीने में कुल 41 ट्रांसजेंडर कर्मचारी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं। यह दिखाता है कि ईएसआईसी समाज के हर वर्ग को अपने लाभ प्रदान करने के प्रति समर्पित है।
वेतन संबंधी यह आंकडे अस्थायी है क्योंकि आंकडो में बदलाव लगातार जारी रहता है।