Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 27वीं बैठक की, कीअध्यक्षता

139
Tour And Travels

नई दिल्ली, 9मई।केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 की बजट घोषणा के बाद पहली बार यहां वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की।

परिषद की बैठक के दौरान, इस बारे में चर्चा की गई कि न केवल वित्तीय सुविधाओं तक जनता की पहुंच बढ़ाने बल्कि उनकी समग्र आर्थिक बेहतरी के लिये वित्तीय क्षेत्र को और विकसित बनाने के वास्ते जिन नीतिगत और विधायी सुधार उपायों की जरूरत है उन्हें जल्द से जल्द तैयार और अमल में लाया जाना चाहिये।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर सलाह दीः
– नियामकों को लगातार निगरानी रखनी चाहिये क्योंकि ’वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता सुनिश्चित करना नियामकों की साझा जिम्मेदारी है।’ नियामकों को वित्तीय क्षेत्र की किसी भी कमजोरी को दूर करने के लिये समय पर उपयुक्त कदम उठाकर वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करनी चाहिये।

– नियामकों को अनुपालन बोझ और कम करने तथा कारगर एवं सक्षम नियामकीय परिवेश सुनिश्चित करने के वास्ते केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाना चाहिये। इस दिशा में जो भी प्रगति होती है उसकी जून 2023 में प्रत्येक नियामक के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा समीक्षा की जानी चाहिये।

– साइबर-हमले, संवेदनशील वित्तीय आंकड़ों की सुरक्षा और प्रणाली की समग्रता बनाये रखने के लिये नियामकों को सक्रिय रहने और सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली की साइबर- सुरक्षा तैयारियों को सुनिश्चित करने की जरूरत है ताकि समूचे भारतीय वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता और लोचशीलता का बचाव किया जा सके।

– नियामकों को सभी वित्तीय कार्यक्षेत्रों जैसे कि बैंक जमा, शेयर और लाभांश, म्युचुअल फंड, बीमा आदि में पड़ी बिना दावे वाली राशि की निपटान सुविधा के लिये विशेष अभियान चलाना चाहिये।

– इस दौरान 2019 के बाद की गई बजट घोषणाओं पर हुई कार्रवाई रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। नियामकों को 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं, जिनके लिये समयसीमा तय की गई है, पर अमल के वास्ते केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाना चाहिये।

परिषद ने इन मुद्दों के साथ ही अर्थव्यवस्था के संबंध में मिलने वाले शुरूआती चेतावनी संकेतकों और उनसे निपटने के लिये हमारी तैयारियों, वित्तीय क्षेत्र में नियामकीय गुणवत्ता में सुधार लाकर नियमन दायरे में आने वाली इकाइयों पर अनुपालन बोझ कम करने, भारत में कंपनियों और परिवारों के रिण स्तर, डिजिटल इंडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिये केवाईसी ढांचे को सरल और कारगर बनाना, सरकारी प्रतिभूतियों के मामले में खुदरा निवेशको को बेहतर अनुभव कराना, बीमाकृत भारत – बीमा सुविधाओं का प्रसार अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिये विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव, और आत्मनिर्भर भारत में रणनीतिक भूमिका निभाने के लिये गिफ्ट आईएफएससी के अंतर- नियामकीय मुद्दों को सुलझाने के संदर्भ में जरूरी समर्थन पर चर्चा की। परिषद ने रिजर्व बैंक गवर्नर की अध्यक्षता वाले एफएसडीसी उप-समूह की गतिविधियों के साथ ही एफएसडीसी द्वारा पूर्व में लिये गये फैसलों पर सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई पर भी गौर किया।

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चैधरी और डा. भगवत किशनराव कराड़, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के सचिव और वित्त सचिव डा. टी.वी. सोमनाथन, वित्त मंत्रालय में आर्थिक कार्य विभाग सचिव, अजय सेठ, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाओं के विभाग में सचिव, डा. विवेक जोशी, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, सचिव, संजय मल्होत्रा, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय, सचिव, डा. मनोज गोविल, वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार, डा. वी. अनंत नागेश्वरन, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के चेयरपर्सन देबाशीष पांडा, पेंशन कोष नियामकीय और विकास प्राधिकरण के चेयरपर्सन डा. दीपक मोहंती, भारतीय दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता बोर्ड के चेयरपर्सन रवि मित्तल, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण के चेयरपर्सन इंजेती श्रीनिवास, और एफएसडीसी, वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग के सचिव ने बैठक में भाग लिया।