Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ऑस्ट्रिलिया में क्वाड शिखर सम्मेलन के बीच डोभाल के साथ आगे विचार-विमर्श जारी रखने के इच्छुाक हैं: जैक सुलिवान

80
Tour And Travels

नई दिल्ली, 9मई। अमरीका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्मदद बिन सलमान से रविवार को मुलाकात की और बुनियादी ढांचे पर क्षेत्रीय पहल के सम्बं ध में चर्चा की। भारत के राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अमरीका के जैक सुलिवान और संयुक्तु अरब अमीरात के शेख ताहनून बिन जायद अल नाह्यान ने ऑस्ट्रेोलिया में इस महीने होने वाले क्वाड शिखर सम्मेललन से पहले इस बैठक में भाग लिया। अमरीका ने कहा है कि इस बैठक में नेताओं को भारत और विश्वल से जुडे अधिक सुरक्षित और खुशहाल मध्य -पूर्व क्षेत्र के संबंध में अपने दृष्टिकोण साझा करने के लिए कहा गया। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बैठक में इन देशों के बीच संबंधों को इस तरीके से मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई ताकि इस क्षेत्र में विकास और स्थिरता को बढावा मिले।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस दौरान अमरीका के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की और आपसी तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि वे ऑस्ट्रिलिया में क्वाड शिखर सम्मेलन के बीच डोभाल के साथ आगे विचार-विमर्श जारी रखने के इच्छुाक हैं।