Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर यूजर ‘दि सज्जाद मुगल’ के खिलाफ FIR दर्ज

84
Tour And Travels

प्रयागराज, 9 मई। माफिया अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी भरे ट्वीट पर प्रयागराज के साइबर अपराध थाना ने एक ट्विटर यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

‘दि सज्जाद मुगल’ नामक ट्विटर यूजर ने लिखा था, अभी नस्ल खत्म नहीं हुई. अतीक का बेटा अली जिंदा है. इंशा अल्लाह हालत, वक्त, सत्ता बदलेगी. फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा.”

साइबर अपराध थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने 27 अप्रैल, 2023 को लिखे पत्र में 25 अप्रैल, 2023 को शाम करीब 5:30 बजे ट्विटर पर ‘दि सज्जाद मुगल’ नामक अकाउंट से प्रसारित संदेश के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई.

तिवारी ने बताया कि निरीक्षक मोहम्मद आलमगीर की शिकायत पर साइबर अपराध थाना में इस ट्विटर यूजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2005 की धारा 66 के तहत 29 अप्रैल, 2023 को प्राथमिकी दर्ज की गई.