Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एशिया गोल्ड मेडलिस्ट कौर सिंह खनाल का निधन, जीत चुके हैं 6 गोल्ड मैडल

107
Tour And Travels

नई दिल्ली, 27अप्रैल। ओलंपियन बॉक्सर, पद्मश्री, अर्जन अवार्डी और एशिया गोल्ड मेडलिस्ट कौर सिंह खनाल का निधन हो गया। गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में छापने का फैसला किया है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि 1971 में सेना में शामिल होने के बाद कौर सिंह ने 1977 में बॉक्सिंग शुरू की थी। 1979 से 1983 के दौरान, उन्होंने सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते।

1982 के एशियाई खेलों सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण पदक जीते। वह एकमात्र मुक्केबाज हैं जिन्होंने 1980 में महान मुक्केबाज मुहम्मद अली के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेला था। सेना से सूबेदार के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस में एएसआई के तौर पर काम किया।