Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय तट रक्षक और कोरियाई तट रक्षक के बीच 11वीं उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) नई दिल्ली में की गई आयोजित

235
Tour And Travels

नई दिल्ली, 26अप्रैल।भारतीय तट रक्षक और कोरियाई तट रक्षक के बीच 11वीं उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) 25 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। कोरियाई तट रक्षक (केसीजी) बल के कमिश्नर जनरल किम जोंग वूक के नेतृत्व में कोरियाई तट रक्षक के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय तटरक्षक बल के कार्यवाहक महानिदेशक अपर महानिदेशक राकेश पाल की अध्यक्षता में भारतीय तटरक्षक बल के दल के साथ बैठक की। दोनों पक्षों ने सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने, संयुक्त अभ्यास आयोजित करने तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अनुसार मौजूदा संबंधों को और सशक्त करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

वर्ष 2006 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के प्रावधानों के तहत दोनों तट रक्षकों के बीच उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) आयोजित की जा रही है। उच्च स्तरीय बैठक समुद्री खोज व बचाव (एम-एसएआर), समुद्री प्रदूषण पर कार्रवाई (एमपीआर) तथा समुद्री कानून प्रवर्तन (एमएलई) के क्षेत्रों में परिचालन स्तर पर विचार-विमर्श एवं क्षमता निर्माण को विस्तार देने पर केंद्रित है।